महिला के लिए मां बनने का अनुभव बेहद खास होता है। ये अनुभव काफी कठिन भी होता है। प्रेग्नेंसी का वक्त और उसके बाद बच्चों का पालन-पोषण बिल्कुल भी आसान नहीं है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव आते हैं।
इस वजह से कई औरतें एक बच्चे के बाद ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करना चाहती हैं। अमेरिका की एक महिला ने अपने बच्चों की संख्या से सभी को चौंका दिया है। उसके 16 बच्चे हैं और वो 17वीं बार प्रेग्नेंट हो चुकी है।
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नैन्सी (Nancy) नाम की एक महिला अमेरिका में रहती है और वो 16 बच्चों की मां है। महिला का एक यूट्यूब चैनल है, ‘Real Mom, Real Solutions’ जिसमें वो अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियोज को पोस्ट करती रहती है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो फिर से कुछ दिनों में मां बनने वाली हैं, ये वीडियो उनके प्रेग्नेंसी के दौरान का ही है।
महिला यूट्यूब पर अपने परिवार से जुड़े वीडियोज बनाती हैं और साथ ही महिलाओं को प्रेग्नेंसी से जुड़ी टिप्स देती हैं।
17वें बच्चे को जन्म देने वाली हैं नैन्सी
नैन्सी के कुल 9 लड़के हैं और 8 लड़कियां हैं। पति और उन्हें मिलाकर उनके परिवार में फिलहाल 18 लाग हैं और जल्द ही वो 19 होने वाले हैं। अपने घर के बढ़ते सदस्यों की वजह से परिवार ने घर को भी बड़ा करवाया है। जब भी लोग उनके परिवार के बारे में सुनते हैं तो हैरान होते हैं।
नैन्सी से ये सवाल करते हैं कि आखिर उन्होंने इतने बच्चे पैदा क्यों किए। नैन्सी का जवाब सोशल मीडिया पर लोगों को काफी अजीबोगरीब लगता है जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाता है।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार नैन्सी ने कहा- “जब कोई मुझसे ये पूछता है कि आखिर मैं इतने बच्चे क्यों चाहती हूं, तो मैं उनसे यही सवाल करती हूं कि वो इतने बच्चे क्यों नहीं चाहते! मेरे 16 बच्चे हैं और 17वां होने वाला है। वो सारे ही एक दूसरे से अलग हैं। उनको देखकर मुझे बहुत खुशी होती है और वो मेरी जिंदगी हैं। मैं उनके बिना नहीं रह सकती। क्या मुझे एक और चाहिए? हां, बिल्कुल चाहिए!”