कपल ने चलती बाइक पर किया रोमांस, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा 8 हजार का चालान, देखें

कपल ने चलती बाइक पर किया रोमांस, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा 8 हजार का चालान, देखें

सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में प्रेमी जोड़ा तेज रफ़्तार से चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच किसी ने प्रेमी जोड़े का वीडियो बना लिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। प्रेमी जोड़े को पकड़ने के बाद 8000 हजार का चलान ठोका है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसकी गोद में बैठ हुई है।

दोनो तेज हवा से बात करते हुए नजर आ रहे है, इस दौरान लड़की ने अपने प्रेमी के गले में बाहे डाल रखी है। बीच हाईवे पर अश्लील हरकत करने के साथ-साथ खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वायरल वीडियो नेशनल हाईवे थाना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

वहीं वीडियो वायरल होने पर ट्वीट कर हापुड़ पुलिस ने कहा कि थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिनका हापुड़ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8000/-रुपये का चालान किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।