टेक्नोलॉजी डेस्क। नोकिया ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Nokia G42 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का न्यूली लॉन्च्ड 5G स्मार्टफोन खूब पसंद किया जा रहा है। इस फोन को कंपनी 13 हजार से कम कीमत पर लेकर आई थी।
वहीं इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डील चल रही है तो फोन को 11 हजार से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में नोकिया ने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।
Nokia G42 5G को लेकर आया नया अपडेट
नोकिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से यूजर्स के लिए Nokia G42 5G को लेकर नया अपडेट शेयर किया है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द Nokia G42 5G को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है। जी हां, कंपनी ने फोन के लिए एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है।
कब लॉन्च होगा नया वेरिएंट
नोकिया ने लेटेस्ट टीजर वीडियो में Nokia G42 5G के नए वेरिएंट को लाए जाने की जानकारी दी है। फोन का नया वेरिएंट कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके लिए कंपनी नया अपडेट शेयर करेगी। फिलहाल टीजर वीडियो से सामने आया है कि फोन को Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा।
किन खूबियों के साथ आता है Nokia G42 5G
प्रोसेसर- Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर डिस्प्ले- 6.56 इंच HD डिस्प्ले, 90Hz स्मूद रिफ्रेश रेट रैम और स्टोरेज- 11GB रैम (6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम) और 128GB स्टोरेज बैटरी- 20W फास्ट चार्जिंग फीचर और 5000mAh बैटरी कैमरा- 50MP+2MP+2MP बैक और 8MP फ्रंट