भारत में इन दिनों फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है, जहां आज देशभर में अष्टम नवरात्र की पूजा-अर्चना की जा रही है। दूसरी ओर कल यानी सोमवार को रामनवमी का त्योहार मनाने के बाद मंगलवार को दशहरा की धूम सुनाई देगी।
त्योहारी सीजन को देखते हुए अब भारतीय बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल देखने को मिल रही है। लोग अपनी पसंद के प्रोडक्ट जमकर खरीद रहे हैं। देश की तमाम कारोबारी और कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं।
इस बीच अगर आप बाइक या गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ कंपनियां बढ़िया ऑफर दे रही हैं जिसका आप फायदा प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। आज हम आपको टीवीएस राइडर स्क्वायड बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तमाम आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस बाइक पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसकी सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं।
जानिए बाइक की कीमत
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली टीवीएस राइडर सुपर स्क्वायड एडिशन की आप खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो देर नहीं करें। कंपनी की ओर से बाइक पर फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिससे आप बहुत सस्ते में खरीदारी कर घर ला सकते हैं, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।
टीवीएस राइडर सुपर स्क्वायड एडिशन का शुरुआती प्राइस 98,919 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,13483 रुपये होगी। अगर आप बाइक की खरीदारी को इतना बजट नहीं बना सकते हैं तो फिर टेंशन ना लें। फाइनेंस प्लान के माध्यम से आप कुल 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर खरीदारी कर घर ला सकते हैं।
हर महीना देनी होगी इतने हजार रुपये किस्त
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार टीवीएस राइड सुपर स्क्वायड एडिशन पर बैंक की ओर से आप लोन ले सकते हैं। लोन अप्रूव होने के बाद आप सिंपल तरीके से 11,000 रुपये में बतौर डाउन पेमेंट इसे खरीदकर घर ला सकते हैं।
इसके बाद आपको तीन साल तक तक हर महीना 3,292 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी। बाइक के माइलेज की बात करें तो जबरदस्त है, जिसे एक लीटर में 67 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। माइलेज को कंपनी द्वारा प्रमाणित किया गया है।