दिल्ली। अगर आपको घर बैठे मोटी रकम कमाने का मौका मिल रहा है तो इसका फायदा कौन नहीं उठाना चाहेगा। दरअसल, आज कल पुराने नोट, सिक्कों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है, इसकी बोली लगाकर आप रातोंरात लखपति बन सकते हैं।
जानिए इस सिक्के के बारे में – 2 रुपये का यह सिक्का सन् 1994 का बना है। इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है। Quickr वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये का सिल्वर के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये है। इसी तरह जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कीमत 9 लाख रुपए तक लगाई गई है।
सेलर और बायर पर कीमत निर्भर – बता दें कि ये सिक्के ई-कॉमर्स साइट Quickr पर बेचे जा रहे हैं। हालांकि, ये सेलर और बायर के बीच है कि वे किस कीमत पर राजी होते हैं, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इन सिक्कों की काफी डिमांड है, जिसके लाखों रुपये आसानी से मिल जाएंगे।
जानें कैसे बेचें ये सिक्के – अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें। खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे। वहां से आप पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का बेच सकते हैं।