टेक डेस्क। गूगल मेड फॉर इंडिया के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटी व्यापारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, अब छोटे मर्चेंट Google Pay एप के जरिए 15,000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने डीएमआई फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है।
कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि छोटे व्यापारियों के साथ हमारे एक्सपीरियंस ने कंपनी को ये सिखाया है कि उन्हें अक्सर छोटे लोन और आसान रीपेमेंट विकल्पों की जरूरत होती है। कंपनी इस जरूरत को पूरा करने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ मिलकर सैशे लोन की शुरुआत कर रही है।
ये सैशे लोन क्या होता है?
जिन लोगों को नहीं पता कि सैशे लोन क्या होता है तो दरअसल, ये एक तरह के छोटे लोन होते हैं जो आपको कम टेन्योर के लिए दिए जाते हैं। आमतौर पर इस तरह के लोन प्री-अप्रूव्ड होते हैं और ये आपको आसानी से मिल जाते हैं।
ये लोन 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होते हैं और इनका टेन्योर 7 दिन से 12 महीने का होता है। इस तरह के लोन को लेने के लिए या तो आपको कोई App डाउनलोड करनी पड़ती है या फिर आप ऑनलाइन भी ऐप्लिकेशन भर सकते हैं। कुल मिलाकर इसमें अन्य लोन की तरह ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है।
111 रुपए की होगी रीपेमेंट
अच्छी बात ये है कि इस तरह के सैशे लोन की रीपेमेंट आप 111 रुपए प्रति महीने से कर सकते हैं। यानी बिना आपके कंधों पर ज्यादा बोझ पड़े आप जरूरत के वक्त इस तरह के छोटे लोन गूगल पे से ले सकते हैं।
किन्हें मिलेगा लोन?
वर्तमान में कंपनी ने सैशे लोन की सुविधा टियर 2 शहरों में शुरू की है। ऐसे लोग जिनकी मंथली इनकम 30,000 रुपये है वे आसानी से सैशे लोन को हासिल कर सकते हैं।