Gold-Silver Price: त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, फीकी पड़ी चांदी की चमक; जानें- भाव

Gold-Silver Price: त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना, फीकी पड़ी चांदी की चमक; जानें- भाव

सोने-चांदी के भाव में नरमी ने सराफा बाजार की चमक बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से भाव में गिरावट जारी है। इससे एक बार फिर सोने-चांदी के खरीदार सराफा बाजार की ओर रुख करने लगे हैं।

शुक्रवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव जहां 58,300 रहा वहीं चांदी की कीमत प्रति किग्रा 68,100 रुपये रही। फिलहाल कीमत में तेजी के कोई आसार नहीं है। ऐसे में इस बार लोग त्योहारी सीजन में खुलकर खरीदारी कर सकेंगे।

पिछले पांच मई को 24 कैरेट के सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63 हजार 600 रुपये पहुंच गया था। इसी के साथ ही चांदी की चमक भी बरकरार रही और भाव बढ़कर प्रति किग्रा 79 हजार के रिकार्ड स्तर पर जा पहुंची थी। इस दौरान खरीदारों को जेब ढीली करनी पड़ी थी।

माह भीतर ऐसे घटता-बढ़ता रहा सोना

1 सितंबर 61, 330
16 सितंबर 61,000
27 सितंबर 60,500
30 सितंबर 59, 270
2 अक्टूबर 59,150
3 अक्टूबर 58, 475
4 अक्टूबर 58,150
6 अक्टूबर 58,300

(नोट: सोने के भाव जीएसटी सहित प्रति 10 ग्राम हैं।)

चांदी में इस तरह होता रहा उतार-चढ़ाव

माह प्रति किलो

1 सितंबर 75,000

16 सितंबर 72,000

30 सितंबर 71,000

2 अक्टूबर 70,000

3 अक्टूबर 68,500

4 अक्टूबर 66,650

6 अक्टूबर 68,100

(नोट: चांदी के भाव जीएसटी सहित प्रति किग्रा हैं।)