Gold Silver Price: सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, फिर से सस्ता हुआ सोना और चांदी, चेक करें रेट

Gold Silver Price: सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, फिर से सस्ता हुआ सोना और चांदी, चेक करें रेट

Gold Silver Price : अक्टूबर का महीना सोना खरीदारों के लिए बेहद शुभ है। इस महीने में लगातार दूसरे दिन सोने के कीमतों में कमी आई है। मंगलवार (3 अक्टूबर) को सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है।

सर्राफा बाजार में 3 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये लुढ़कर 53350 रुपये हो गई, इसके पहले 2 अक्टूबर को इसका भाव 53500 रुपये था। 1 अक्टूबर को इसकी कीमत 53800 रुपये थी। 30 सितंबर को भी इसका यही भाव था। इसके पहले 29 सितंबर को इसकी कीमत 54050 रुपये थी। इसके पहले 28 सितंबर को इसका भाव 54650 रुपये था। इसके पहले 27 सितंबर को इसकी कीमत 54900 रुपये थी।

165 रुपये लुढ़का 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 165 रुपये लुढ़कर 57680 रुपये हो गई। इसके पहले 2 सितंबर को इसका भाव 57845 रुपये था।