Gold Price Update : त्योहारों से पहले सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली हैं। लगातार आठवें कारोबारी दिन सोना लुढ़का है। दरअसल इन दिनों देश में पितृ पक्ष चल रहा है और मान्यता के मुताबिक इस दौरान लोग किसी बड़े चीज की खरीददारी से बचते हैं। सर्राफा बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
पिछले 8 दिनों में सोना 3589 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5971 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हो चुका है। इसके बाद 24 कैरेट गोल्ड 56555 के प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67204 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।
5 October 2023 (गुरुवार) को लगातार आठवें दिन सोना सस्ता हुआ। सोना 98 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56555 रुपये के स्तर पर बंद हुई।
लगातार सातवें दिन 4 October 2023 (बुधवार) को गोल्ड 22 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56653 रुपये के रेट पर बंद हुआ था।