नवरात्रि पर सोना हुआ ₹9000 महंगा, चांदी भी हुई महंगी, खरीदारी से पहले चेक कर ले रेट

नवरात्रि पर सोना हुआ ₹9000 महंगा, चांदी भी हुई महंगी, खरीदारी से पहले चेक कर ले रेट

Gold Price 2023: नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। नवरात्रि के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि पर गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले नवरात्रि के मुकाबले इस साल नवरात्रि पर सोना 9,000 रुपये तक महंगा हो गया है। बता दें कि पिछले साल नवरात्रि के पहले दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 49492 प्रति 10 ग्राम रुपये थी। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, वर्तमान में 10 ग्राम सोने के भाव 58,396 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सप्ताहभर में 1,000 रुपये बढ़ गए दाम

आपको बता दें कि सोने के रेट में पिछले एक सप्ताह से तेजी देखी जा रही है। सप्ताहभर में 999 प्योरिटी वाला सोना 1,064 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। वहीं, 995 प्योरिटी वाला सोना सप्ताहभर में 1,061 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया है। इतना ही नहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 974 रुपये प्रति दस ग्राम और 750 प्योरिटी वाला सोना 798 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है।

क्या है चांदी के रेट

चांदी की कीमत (Silver rate) की बात करें तो इसमें पिछले नवरात्रि से इस नवरात्रि तक में 14,683 रुपये की तेजी आई है। बता दें कि पिछले साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हुई थी। इस दिन 1 किलो चांदी की कीमत 55048 रुपये थी। वहीं, पिछले एक सप्ताह में चांदी 1,238 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।