सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जमाना बदल रहा है। इस बदलते जमाने के साथ दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी बिजली से चलने वाले वाहनों को लॉन्च किया जा रहा है।
ईवी में पेट्रोल भरने लगी लड़की
ऐसे में कैसा हो अगर कोई ईवी में पेट्रोल भरने का प्रयास करें। क्योंकि ईवी में पेट्रोल भरने के लिए कोई पेट्रोल की टंकी ही नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल भरता है तो उसका मजाक बनना तो तय है। एक ऐसा ही वीडियो हमारे पास आया है।
इस वीडियो में एक महिला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने गई है लेकिन उसे पता नहीं कि वह ईवी चला रही है और ईवी में पेट्रोल नहीं भरा जाता उसे चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में पास ही खड़ी कार के डैशकैम से इस हरकत को कुछ लोग रिकॉर्ड कर लेते हैं और हंसते हुए कहते हैं कि यह कार ईवी है।
लोगों ने लिए खूब मजे
बता दें कि हमारे पास मौजूद वीडियो में एक महिला पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकती है। महिला बेहद खूबसूरत है। वह पेट्रोल भरने के लिए गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों को खोलने का प्रयास करती है लेकिन उसे पेट्रोल भरने के लिए टंकी का रास्ता नहीं मिलता है। ऐसे में सामने खड़ी कार में कुछ लोग अपने डैशकैम से इस घटना को रिकॉर्ड करते हैं और खूब हंसते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंत में एक शख्स वहां पहुंचता है और लड़की की मदद करने का प्रयास करता है। इसके बाद लड़की को पता चलता है कि यह कार ईवी है। ऐसे में वह फिर पेट्रोल पैंप से हंसते हुए निकल जाती है। इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के ट्विटर चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।