Gaon ki Garmi on ULLU: इंटरनेट पर लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का काफी क्रेज है। वहीं कुछ लोगों को बोल्ड सीन्स की काफी डिमांड है। इस बीच Ullu App पर एक Web Series खूब सुर्ख़ियों में है, जिसमें काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। ‘गांव की गर्मी’, जो काफी चर्चाओं में है। इस वेब सीरीज का नाम सुनकर ही गर्मी छूट रही है और जरा सोचिये देखने के बाद क्या होगा।
बोल्ड सीन्स से भरी वेब सीरीज
इसकी स्टोरी (Gaon ki Garmi Web Series Story) की बात करें तो इस सीरीज को गांव की गर्मी पर आधारित दिखाया गया है। एक मामी अकेले अपने काम को संभाल नहीं पाती है, क्योंकि उसे अपने बीमार बूढ़े ससुर को भी देखना होता था। अपनी हेल्प के लिए वो अपने पति से बिना पूछे भांजे को गांव में बुला लेती है। इसके बाद इस सीरीज की स्टोरी में कुछ नया ट्विस्ट आता है।
ये है इसकी स्टोरी
यहां पर भांजे और मामी के आगे की कहानी में एक गेम खेल रहे होते जहां मामी कहती है कि अगर मैंने गलत जवाब दिया तो मैं अपने एक एक कपड़े उतार दूंगी। फिर इसके बाद इसमें कई बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे ये इस सीरीज को पूरा देखने पर ही पता चलेगा। इस वेब सीरीज को अभी हाल ही में Ullu App पर 12 मई 2023 को ऑफिशियली रिलीज किया गया था।