Maruti 800 को बना दी Rolls-Royce कार, देखकर हर कोई रह गया हैरान, कीमत मात्र 45000

Maruti 800 को बना दी Rolls-Royce कार, देखकर हर कोई रह गया हैरान, कीमत मात्र 45000

Rolls-Royce car made from Maruti 800: रॉल्स रॉयस की गाड़ियां उसे लेने वाले की हैसियत को बताती हैं। हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में एक बार इस कार को खरीदे अगर खरीद नहीं पाए तो कम से कम उसमें एक बार सफर करने का मौका मिले।

मारुति को मॉडिफाई कर उसे बनाया रॉल्स रॉयल

इन दिनों सोशल मीडिया पर मारुति 800 को कन्वर्ट कर बनाई रॉल्स रॉयस कार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है। कार को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में मारुति 800 की पुरानी का दिख रही है, जिसे मॉडिफाई कर उसे रॉल्स रॉयल का रूप दिया गया है।

Rolls-Royce का लग्जरी फील

वीडियो में दिख रहा है कि कार को Rolls-Royce की फ्रंट ग्रिल, बंपर और लोगो दिया गया है। लाइट, फ्रंट फेस के ऊपर कट कर उसे बाहर से Rolls-Royce का लग्जरी फील देने की कोशिश है। कार में बाहर से पेंट किया गया है। कार का इंटीरियर में मारुति 800 का पुराना स्टीयरिंग दिख रहा है।

लोग कर रहे कमेंट

नेटिजन्स जमकर वायरल वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 30 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। चार हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में कार के मॉडिफिकेशन की तारीफ कर रहे हैं। जिसे युवक की कार है उसने किस तरह मॉडिफाई की वह पूछ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरी मॉडिफिकेशन में कुल 45 000 रुपये खर्च हुए हैं।

कार में 6.75-लीटर का ट्वीन टर्बो V12 इंजन

Rolls-Royce Ghost जिस कार को इस कार का रूप दिया गया है वह बाजार में 6.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में 6.75-लीटर का ट्वीन टर्बो V12 इंजन मिलता है। यह इंजन 571 PS की हाई पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क देता है।

कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है

Rolls-Royce Ghost 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह कार महज 4 सेकंड में 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव मिलता है। कार में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।