ENG vs NZ World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और यह 19 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें उतर रही हैं और 48 मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है।
इंग्लिश टीम ने 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता, वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है। वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां सीजन है।
इससे पहले हुए 12 सीजन की बात करें, तो ओपनिंग मैच जीतने वाली टीमें 8 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। 2 टीमें तो चैंपियन तक बनीं। इसमें टीम इंडिया भी शामिल है। ऐसे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें ओपनिंग मैच में पूरा दम लगाएंगी।