110km की धाकड़ रेज वाला आया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 70 की मिलेंगी रफ्तार, जानें कीमत

110 किलो. की धाकड़ रेज वाला आया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 70 की मिलेंगी रफ्तार, जानें कीमत

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई नई कंपनियां अपने वाहनों को नए डिजाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ उतार रही हैं। हाल ही में इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में RunR Mobility ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर HS EV के साथ कदम रखा है।

कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कस्टमर मॉडल के तहत इस स्कूटर को बेचने की योजना बनाई है, जिसके तहत कंपनी अपनी फैक्ट्री से डायरेक्ट ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करेगी। यह वही मॉडल है जिसके तहत ओला भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर रही है।

RunR HS EV: कितनी है कीमत और रेंज

कंपनी केवल HS EV इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। ये ई-स्कूटर पांच रंगों व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और रेड में उपलब्ध है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V 40 AH लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

110 किलो. की धाकड़ रेज वाला आया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 70 की मिलेंगी रफ्तार, जानें कीमत

कंपनी का कहना है कि इस महीने के अंत तक 200 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में उतरा जाएगा। वहीं कंपनी देश के अलग-अलग शहरों में डीलरशिप खोलने की भी प्लानिंग कर रही है। यहां ग्राहकों को टेस्ट राइडर के लिए स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 40 बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों को भी शुरू करने का है।

RunR HS EV: फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फुल डिजिटल स्क्रीन दिया है। इसमें स्पीड, बैटरी लेवल, रिमेनिंग रेंज समेत कई जानकारियां मिलती हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट व्हीकल लोकेटर, ओटीए अपडेट समेत कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील्स और, ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।