BSNL ने चुपचाप लॉन्च किए दो Plans, 6 महीने तक मिलेंगा सबकुछ फ्री, Jio की उड़ी नींद

BSNL ने चुपचाप लॉन्च किए दो Plans, 6 महीने तक सबकुछ मिल रहा फ्री, Jio की उड़ी नींद

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लांस पेश किए हैं। ये दो प्लांस डेटा वाउचर्स हैं और दोनों ही भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि डेटा वाउचर्स आपकी सिम को एक्टिव नहीं रखते।

इसके लिए आपको एक प्लान वाउचर की जरूरत होगी। हालांकि, अगर आप डेटा चाहते हैं और वह भी लंबे समय के लिए तो अगर आपके पास बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान है तो आप इन दो नए डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। BSNL के जो दो नए प्लांस लॉन्च किए गए हैं उनकी कीमत 411 रुपए और 788 रुपए है। आइए फटाफट इन प्लांस के बेनेफिट्स देख लेते हैं।

BSNL Rs 411 Prepaid Plan

BSNL का नया 411 रुपए वाला डेटा वाउचर 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में इससे अधिक और कोई बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको कुल 180GB हाई-स्पीड डेटा मिलने वाला है। FUP डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है।

BSNL Rs 788 Prepaid Plan

BSNL का 788 रुपए वाला प्लान इसके 411 रुपए वाले प्लान की तुलना में सीधे दुगुनी सर्विस वैलिडिटी ऑफर करता है। 788 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 180 दिनों की वैधता मिलती है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको पूरे 6 महीनों के लिए इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलने वाली है। इस पैक के साथ भी यूजर्स को 2GB डेली डेटा दिया जाता है और FUP डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। इसके अलावा आपको इस प्लान में दूसरे कोई लाभ नहीं मिल रहे हैं।

ये दोनों नए प्लांस BSNL द्वारा चुपचाप लॉन्च किए गए हैं। ये उन यूजर्स के लिए बढ़िया वैल्यू प्लांस हैं जो लंबे समय के लिए डेटा रिचार्ज करना चाहते हैं। कीमत के मामले में भी ये प्लांस बिल्कुल सही हैं क्योंकि इनके साथ मिलने वाला डेटा अमाउन्ट और सर्विस वैलिडिटी दोनों ही बेहतरीन हैं। BSNL द्वारा अपना 4G लॉन्च करने के बाद ये प्लांस ग्राहकों के लिए और भी बेहतर हो जाएंगे।