मात्र 10 हजार देकर घर ले आएं Hero का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने देनी होगी इतनी EMI

First Uttar Pradesh
मात्र 10 हजार देकर घर ले आएं Hero का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने देनी होगी इतनी EMI

Hero Electric Scooter Loan EMI: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए अब एक से बढ़कर एक जबरदस्त ऑप्शन मौजूद हैं। कई कंपनियां ई-गाड़ियों के इस दौर में अच्छे फीचर्स और प्राइज के साथ मैदान में आ रही हैं।

इनमें हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ई- स्कूटर्स भी शामिल हैं। बता दें कि करीब साल भर पहले तक यही कंपनी देश में सबसे ज्यादा ई- स्कूटर बेचती थी। लेकिन कंपटीशन के इस दौर में जब ओला, ऐथर, बजाज और ओकिनावा जैसी कंपनियों के आने से बाजार का खेल बदला तो हीरो पिछड़ गई। लेकिन कंपनी में बैकअप के लिए मेहनत की है।

मौजूदा समय में हीरो इलेक्ट्रिक के कई अच्छे स्कूटर हैं, जिनमें आट्रिया एलएक्स (atria lx) और फ्लैश एलएक्स (flash lx) भी है। आज हम आपको इन दोनों मॉडल की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं। जिन्हें आप बस 10 हजार की डीपी करके फाइनेंस कराते हुए इसे अपने घर के बाहर खड़ा कर सकते हैं।

Hero atria lx Loan DP EMI

Hero Electric Scooter Loan EMI: हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया एलएक्स की एक्स शोरूम प्राइस 77690 रुपये है. इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्च में 85 KM है। बस इसकी टॉप स्पीड काफी कम यानी 25 kmph तक की है। आप अगर इस मॉडल को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराएंगे तो आपको 67690 रुपये का लोन मिल जाएगा। लोन चुकाने की मियाद 2 साल होगी जिसपर आपको 9% के हिसाब से ब्याज देना होगा। इस कैलकुलेशन से आपको अगले 24 महीनों तक 3092 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।

Hero flash lx Loan DP EMI

Hero Electric Scooter Loan EMI: फ्लैश एलएक्स का एक्स शोरूम दाम 59640 रुपये है। इसे सिंगल चार्ज पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। आप अगर 10000 रुपये डाउनपेमेंट के बाद फ्लैश एलएक्स फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 49640 रुपये का लोन मिलेगा। लोन की अवधि 2 साल और ब्याज दर वही 9% होगी। इस तरह आपको अगले दो साल तक के लिए हर महीने 2268 रुपये मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

Share This Article