दुनिया में शादी को लेकर अलग-अलग रीति रिवाज है। कुछ परंपराएं तो ऐसी है जिन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। वहीं एक गांव ऐसा भी है जहां सुहागरात के समय पूरा गांव कमरे के बाहर बैठा रहता है।
कंजरभाट नाम का समुदाय पिछले 20 सालों से यही पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं। इस परंपरा को निभाने का असली उद्देश्य दुल्हन के चरित्र के बारे में जानना है।
Also Read : मैडम ने बच्चों के सामने किया ''पतली कमरिया मोरी'' गाने पर डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस परंपरा के अनुसार दूल्हा-दुल्हन को कमरे के अंदर जाने से पहले सफेद चादर दी जाती है और नवविवाहित जोड़े को इसी बिस्तर पर सफेद चादर बिछाकर सोना पड़ता है। सुबह सरपंच चादर पर दाग देखता है।
अगर चादर पर दाग हो तो महिला को पवित्र माना जाता है और यदि कोई दाग दिखाई ना दे तो वह महिला अपनी परीक्षा में फेल हो जाती हैं। यही कारण है कि पूरा गांव सुहागरात के समय कमरे के बाहर बैठा रहता है।