
Weather Alert : दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर में मेघा जमकर बरसेंगे।
उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा को बारिश के लिए अब भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश
Weather Alert : उत्तर प्रदेश के लिए जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर ,चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, आगरा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में आज बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।