
UP Weather Alert: लखनऊ। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में वर्तमान में बने चक्रवर्ती परिसंचरण (Circular Circulation) के चलते पूर्वी राज्य समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना हैं।
मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आगामी तीन दिनों तक यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं। आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर में बारिश की संभावना है।