Tata Punch EV: टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार लोगो को बना रही दीवाना, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स, जानें डिटेल्स

First Uttar Pradesh
Tata Punch EV: टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार लोगो को बना रही दीवाना, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे चर्चित कार पंच मानी जाती है। इस कार को देश के लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पंच का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी। इतना ही नहीं इस कार में आपको दमदार रेंज भी देखने को मिल सकता है।

Tata Punch EV Design

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार आगामी टाटा पंच ईवी में एक एलईडी हेडलैंप, लाइटेंड लोगो, नया स्टीयरिंग व्हील, वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फुल एलईडी लाइटिंग, अग्रेशिव फ्रंट लुक, नया ग्रिल और नया बंपर जैसे कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Tata Punch EV Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार में एक 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक 10.25-इंच यूनिट, एक नया सनरूफ, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, फुल एलईडी लाइंटिग, सीट बेल्ट अलार्म, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

Tata Punch EV Powertain

टाटा मोटर्स अपनी नई पंच ईवी को जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. वहीं इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं इस कार में भी कंपनी दो अलग-अलग बैटरी साइज प्रदान कराएगी। जिसकी मदद से ये कार करीब 300 से 350 किमी तक की रेंज देने में भी सक्षम होगी। इतना ही नहीं इस कार को 30 से 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सके, इसीलिए इसमें एक फॉस्ट डीसी चार्जर भी प्रदान कराया जाएगा।

Tata Punch EV Price

टाटा मोटर्स ने अभी तक इसकी कीमतों और लॉन्चिंग डेट से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन एक्स्पर्ट्स और रिपोर्ट्स के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है। वहीं इस कार को कंपनी इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Share This Article