
Stock Market Updates: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी है। गिफ्टी निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है। आज फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों पर भी हल्का दबाव दिखा।
वहीं क्रूड 94 डॉलर के ऊपर टिका है। इधर HDFC बैंक ने एनालिस्ट मीट में कहा-मर्जर की वजह से मार्जिन और डिपॉजिट लोन ग्रोथ में कमी आ सकती है।