
टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan) ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 100000 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है।
टाइटन के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद में टाइटन के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 3347.45 रुपये पर पहुंच गए। टाइटन के शेयरों का यह ऑल टाइम हाई है।
जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर या कंपनी में 5.36 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मार्च 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।
झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन के 6 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक रहा है। रेखा, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है।
एक दिन में रेखा झुनझुनवाला को 460 करोड़ का फायदा
टाइटन के शेयरों में आई तेजी से रेखा झुनझुनवाला को जबरदस्त फायदा हुआ है।