
Sachin Meena-Seema Haider: आपको सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा तो याद ही होगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी जमकर कमाई की है।
इस फिल्म में अपनी महबूबा को पाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान में पहुंच जाते हैं और वहां सब की धुनाई करके अपनी हसीना को वापस ले आते हैं लेकिन आजकल चारों तरफ पाकिस्तान की एक और सकीना सीमा हैदर के चर्चे छाए हुए हैं। इस सीमा हैदर ने अपने सनी देओल का इंतजार नहीं किया बल्कि अपने चार बच्चों को खुद लेकर नेपाल के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा चली आई।
जी हां, बात कर रहे हैं पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर हो चुकी सीमा हैदर की जो कि आजकल मीडिया चैनलों से लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली है और लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। दरअसल सीमा हैदर के बारे में हर कोई इसलिए भी जानना चाहता है क्योंकि कुछ लोग उन्हें जासूस कह रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें प्यार की सच्ची मूरत हालांकि भारत की नागरिकता पाने के लिए सीमा हैदर ने अप्लाई भी कर दिया है और उनके लिए वकील एपी सिंह लड़ाई लड़ रहे हैं।
हाल ही में सचिन मीणा और सीमा हैदर का जो वीडियो सामने आया है। वह देखने के बाद कुछ लोगों के तो पैरों तले जमीन खिसकी जा रही है। जी हां, जब से सीमा हैदर अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में भाग कर आई हैं तब से आए दिन उनके इंटरव्यू ही होते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में वकील एपी सिंह के साथ में सीमा हैदर और सचिन मीणा का एक इंटरव्यू रखा गया था। यह इंटरव्यू लाइव था, इंटरव्यू देते समय सचिन मीणा ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखने के बाद बेचारे एंकर को ही बीच में इंटरफेयर करना पड़ गया।
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एपी सिंह और एंकर को पैनल पर बैठे हुए देखेंगे। साथ में सचिन मीणा और सीमा हैदर भी फ्रेम में नजर आ रहे है। न्यूज़ एंकर कुछ बोल ही रहा होता है कि तभी सचिन मीणा सीमा हैदर के साथ इंटिमेट होने लगता है और उसे किस करने की कोशिश करता है। इस दौरान सीमा हैदर थोड़ा ऑकवर्ड फील करती है और सचिन मीणा को रोकती है।