
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर लोगों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का क्रेज काफी ज्यादा है। ओला और एथर जैसी कंपनियां इंडियन मार्केट में दबाकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेच रही हैं।
इसकी वजह इन कंपनियों के EVs में मिलने वाले फीचर्स, डिजाइन और बेहतरीन रेंज है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ओला बहुत जल्द एक किफायती स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत ₹1 लाख रुपये से भी कम होगी इसका मतलब है कि यह ओला S1 एयर से भी सस्ता होगा, तो आइए जरा इसकी डिटेल्स जानते हैं।
15 अगस्त पर लॉन्च होगा ये स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम S1 Air है। इसकी कीमत ₹1.10 लाख एक्स-शोरूम है। अब, निर्माता एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है, जो S1 Air से अधिक किफायती होगा। इसे S1X कहा जाएगा और यह ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल स्कूटर के रूप में काम करेगा। इसकी कीमत ₹1 लाख से कम होगी। इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है।

अलॉय व्हील की जगह स्टील व्हील
ओला एस1एक्स (Ola S1X) को न्यू जेन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो आगे चलकर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी सहारा देगा। यह उम्मीद की जा सकती है कि S1X, S1 एयर के साथ कुछ कॉन्सेप्ट शेयर करेगा। इसलिए, प्लेटफॉर्म अलग हो सकता है।
यह उम्मीद की जा सकती है कि S1X फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर के साथ आएगा। S1X में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम होगा। यह अलॉय व्हील की जगह स्टील व्हील के साथ आ सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक फैमिली
उम्मीद है कि ओला इलेक्ट्रिक उसी हेडलैंप का यूज करेगी, जो एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और प्रोजेक्टर सेटअप के साथ आती है। रियर टेल लैंप का डिजाइन भी वैसा ही रह सकता है। ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एक फैमिली बना रही है, जिसके कारण डिजाइन में बहुत अधिक बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।
फीचर्स में क्या होगा खास?
फीचर की बात करें तो इस ईवी में एक ऐसी स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन S1 Pro से कम होगा। यह स्कूटर के बारे में बेसिक इंफो शो करेगी। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हुई है कि इसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी या नहीं।