
7th Pay Commission Latest Update : अगस्त का महीना खत्म हो चुका है और केंद्रीय कर्मचारियों को जिस महीने के बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को इस महीने यानी सितंबर में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार जल्द ही डीए और डीआर में हाईक का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस महीने होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार डीए और डीआर में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI इंडेक्स में जून 2023 तक महंगाई भत्ता 46.24 प्रतिशत के स्तर पर चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इसे बढ़ाकर 46 फीसदी तय कर सकती है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
दरअसल सरकार AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर ही महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। ऐसे में अगर महंगाई भत्ते में सरकार अगर चार फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह 42 से बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगी और इससे 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा फायदा होगा। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2023 से 42 फीसदी की दर से डीए और डीआर मिल रहा है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से ही लागू माना जाएगा।
महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 8,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।