मोरपंख लगाने से घर से भाग जाती है छिपकलियां, जानिए क्या है इसका कारण

मोरपंख लगाने से घर से भाग जाती है छिपकलियां, जानिए क्या है इसका कारण

घर में मोरपंख रखने से घर में छिपकली नहीं रहती है और वहां से भाग जाती है। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर मोरपंख में ऐसा क्या होता है कि छिपकली उसके पास नहीं आती है, यहां तक जहां मोरपंख रखे होते हैं, उस कमरे से भी दूरी बना लेती हैं। आखिर मोरपंख में ऐसा क्या होता है कि वो इससे डर जाती है और ये तरीका छिपकली भगाने में कारगर साबित हो जाता है।

वहीं, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छिपकलियों के मोरपंख से डरने की कारण मोरपंख की डिजाइन है। दरअसल, मोरपंख के ऊपरी हिस्से में जो डिजाइन होती है, वो एक आंख की तरह है। माना जाता है कि छिपकली इसे किसी एक बड़े जानवर की आंख समझती है और मोरपंख को एक जानवर मानकर डर जाती है। इसलिए मोरपंख के पास नहीं आती है। जबकि कई लोगों का कहना है कि मोरपंख से कुछ ऐसी गंध निकलती है, जिसकी वजह से छिपकली मोरपंख से दूर रहती है।

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब मोर खुले में रहते हैं तो वो छिपकलियों को खा जाते हैं और ऐसे में कई कीट पतंगे मोर से दूर रहते हैं। इस वजह से छिपकलियां भी मोरपंख को देखकर डरती हैं। कई रिपोर्ट्स में इन दावों को गलत बताया गया है और कहा गया है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि मोरपंख से छिपकली डर जाती है।

यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिसमें छिपकली कई देर तक मोरपंख के पास घूमती रहती है और यहां तक उसके ऊपर भी बैठी रहती है। ऐसे में ऐसा दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि घर में अगर मोरपंख रख लिए तो छिपकली घर से बाहर चली जाएगी।