
7th Pay Commission : महांगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एक और गड न्यूज है।
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई इंडेक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जुलाई 2023 के AICPI इंडेक्स 3.3 अंकों की बड़ी उछाल दर्ज की गई है।
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी जुलाई का AICPI इंडेक्स 3.3 अंक बढ़कर जून 2023 के 136.4 अंक के मुकाबले 139.7 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है। इसके बाद महंगाई भत्ते का स्कोर बढ़कर 47.14 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा इस बार होने वाले डीए और डीआर हाइक में नहीं मिलेगा। इसके लिए इन लोगों को 2024 तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि महंगाई इंडेक्स के ये नंबर जुलाई से दिसंबर में डीए और डीआर होने वाले गणना में शामिल होगा।
दरअसल महंगाई भत्ते में अभी होने वाले बढ़ोतरी का आंकलन जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर किया जाएगा। जून में महंगाई भत्ते का स्कोर 46.24 फीसदी के स्तर पर था। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है इसबार उनके महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी के स्तर पहुंच जाएगा। अगर ऐसा होता है उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी इजाफे की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इन लोगों का कहना है कि लंबे समय से उनके HRA में कई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में केंद्रकार अगले कुछ महीने में इसमें बढ़ोतरी का बड़ा फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।