
IRCTC Nepal Tour Package: अगर नेपाल घूमने का प्लान बना रहे है, तो आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको नेपाल विजिट करने का मौका दिया जा रहा है।
IRCTC नेपाल का टूर पैकेज
दरअसल IRCTC नेपाल का टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका दिया जाएगा। यह टूर पैकेज 24 सितंबर से शुरू रहा है। इसमें आपको काठमांडु और पोखरा घूमाया जाएगा।
ये मिलेगी सुविधा
अगर आप IRCTC नेपाल का टूर पैकेज के तहत नेपाल घूमने जा रहे हैं तो इसमें आपको रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी। ध्यान रहें IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी।
IRCTC नेपाल टूर पैकेज का किराया
बता दें IRCTC नेपाल का टूर पैकेज में अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59,610 रुपये देना होगा। दो लोगों के साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 50,460 रुपये देना होगा. तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 50,320 रुपये देना होगा। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 49,410 रुपये देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों का बिना बेड के साथ किराया 43,700 रुपये देना होगा। इसके अलावा दो साल से कम उम्र के बच्चों का किराया 36,380 रुपये देना है।
नेपाल टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें
IRCTC नेपाल टूर पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल बेवसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं।
नेपाल में घूमने की जगहें
काठमांडू
पोखरा
जनकपुर
लुंबिनी
नगरकोट
चांगुनारायण मंदिर
चितवन नेशनल पार्क
इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम
पशुपतिनाथ मंदिर
स्वायंभुनाथ (मंकी मंदिर)
फेवा झील