
Hero HF Deluxe: हीरो बाइक का दबदबा मार्केट में बहुत ही ज्यादा है। उनकी बाइक बहुत ही ज्यादा किफायती होती है। यही कारण है कि यह देश की बेस्ट बाइक में से एक है। Hero Splendor Plus की कीमत 75000 है। वही एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) ₹65000 की कीमत में आती है।
सेकंड हैंड बाइक खरीदना एक अच्छा विकल्प होने वाला है। अभी सेकंड हैंड मार्केट अपने चरम पर है और लोग यूज्ड बाईक्स और कार खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप सिर्फ 17000 रुपए में अच्छी कंडीशन वाली Hero HF Deluxe खरीद सकते हैं।
लिस्ट की पहली हीरो एचएफ डीलक्स 2020 मॉडल है इसे 48000 में रूम वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इस वेबसाइट पर आपको किसी भी प्रकार का फाइनेंस प्लान नहीं मिलता है लेकिन इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है यह अभी तक 44000 किलोमीटर चल चुकी है और यह 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी दे देती है।
लिस्ट की दूसरी बाइक 2021 मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स है। इसे 46000 में बेचा जा रहा है। यह 13150 किलोमीटर तक चल चुकी है। यहां आपको फाइनेंस पेन मिलता है आप 1166 की EMI पर से खरीद सकते हैं।
यहां लिस्ट में तीसरी बाइक 2021 मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स है। यह 17,333 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत इस वेबसाइट पर ₹50000 रखी गई है और आप चाहे तो 1268 की EMI पर इसे फाइनेंस करवा सकते हैं।