Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें कितने में मिल रहा गोल्ड-सिल्वर

First Uttar Pradesh
Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें कितने में मिल रहा गोल्ड-सिल्वर

Gold Silver Rate: सोना चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। आज बाजार में सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। सबसे पहले सोने की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में 31 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।

इसके बाद 12 बजे तक गोल्ड में और गिरावट दर्ज (Gold Price Today) की गई है और यह कल के मुकाबले 67 रुपये यानी 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 58,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को सोना 58,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का क्या है हाल?

चांदी की कीमत में भी आज कमी देखी जा रही है। शुरुआती दौर में चांदी 0.55 फीसदी यानी 400 रुपये की कमी के साथ 71,750 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर कारोबार कर रही थी। इसके बाद दिन में 12 बजे तक चांदी की कीमत में कुछ उछाल दर्ज किया गया है और यह कल के मुकाबले 353 रुपये यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 71,797 रुपये पर कारोबार कर रही है। कल वायदा बाजार में चांदी 72,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है।

Share This Article