GHM ने सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर मचाया तहलका, अब बैटरी चार्ज करने की झंझट हुई खत्म, जानिए कीमत

GHM ने सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर मचाया तहलका, अब बैटरी चार्ज करने की झंझट हुई खत्म, जानिए कीमत

गियर हेड मोटर्स (GHM) ने L 2.0 सीरीज की इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है। इस साइकिल की कीमत भारतीय बाजारों में 24,999 रुपये रखा गया है। गियर हेड मोटर्स की एल 2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल किफायती प्राइज पर मिलने वाला आधुनिक यंत्रों से लैस साइकिल है।

इसे इलेक्ट्रिक साइकिल के शौकीनों और पर्यावरण के प्रति जागरुक लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। एल 2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल गियर हेड मोटर्स की लेटेस्ट पेशकश है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सभी प्रकार के साइकिल प्रमियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

एल 2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करते हुए गियर हेड मोटर्स के सह-संस्थापक, निखिल गुंडा ने कहा कि, “L2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल खास तरह की ई-साइकिल है। इस साइकिल को एक्सट्रा पावर और आधुनिक फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है।”

उन्होंने कहा कि “ई-साइकिल की ये सीरीज आपको अलग तरह की राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। साथ ही इस मेक इन इंडिया के विजन के तहत हम इस साइकिल के 85% से अधिक पार्टस की मैन्युफैक्चरिंग स्थानीय स्तर पर करते हैं। हम भारत के लोकल उद्योगों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”

गियर हेड मोटर्स की एल 2.0 सीरीज इलेक्ट्रिक साइकिल में 250-वाट जीएचएम का पावरफुल मोटर लगाया गया है। इसे अलग- अलग तरह के रोड कंडिशन के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल पैडल असिस्ट पर 30 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में लगभग 2 घंटे तक का समय लगता है। साथ ही इस ई-साइकिल को एक मजबूत संरचना के साथ तैयार किया गया है, जिससे कि लंबे समय तक चलने पानी और धूल जैसी समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी।