50MP कैमरा वाले Redmi के स्मार्टफोन को 749 में खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट दे रहा भारी डिस्काउंट

50MP कैमरा वाले Redmi के स्मार्टफोन को 749 में खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट दे रहा भारी डिस्काउंट

Redmi Smartphone at Discount: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो Redmi का ये स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकता है। दरअसल फ्लिपकार्ट आज अपनी स्पेशल डील में Redmi के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले Redmi 11 Prime स्मार्टफोन को 6500 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट पर बेच रहा है।

बता दें कि Redmi 11 Prime का एमआरपी 16,999 रुपये है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि कैसे आप फोन को बम्पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Redmi 11 Prime पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट

Redmi 11 Prime के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये फोन 38% डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर्स की बात करें तो अगर आप IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

Redmi 11 Prime के स्पेसिफिकेशंस

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन पर 9,750 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे बदलकर आप इस नए फोन को मात्र 749 रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi 11 Prime के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक LPDDR4X रैम मिलती है। Redmi 11 Prime के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।