
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवती का शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती बीच बाजार नशे में लोगों से झड़प करती, सड़क पर लोटपोट होती नजर आ रही है।
बताया जा रहा कि युवती का यह ड्रामा काफी देर तक चला, जिसके बाद महिला पुलिस युवती को पड़कर ले गई।
जानकारी अनुसार, यह वीडियो सागर जिले के गुजराती बाजार अंतर्गत शिमला होटल के सामने का है। जहां शुक्रवार देर शाम एक युवती ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वीडियो में लड़की कभी राह चलते लोगों की बाइक गिरा रही है तो कभी जमीन पर लेटकर तमाशा कर रही है। लोग उससे बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवती नशे में किसी की एक नहीं सुन रही है।
इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। भीड़ में से ही कुछ लोग युवती का वीडियो बना लेते हैं। इसी बीच वहां पुलिस भी पहुंच जाती है, जो इस लड़की को समझाने का काफी प्रयास करते हैं। लेकिन युवती पुलिसकर्मियों की भी नहीं सुनती और हंगामा मचाती रहती है। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी युवती को पड़कर स्वास्थ्य केंद्र ले जाती हैं। वहीं युवती कहां की रहने वाली है? क्या नाम है? यह पहचान नहीं हो पाई है।