हरियाणवी डांसर डाली शर्मा (Doli Sharma) को आप जानते होंगे। इन्होंने कई स्टेज शोज किए हैं। अक्सर ये सपना चौधरी के गानों पर धमाल डांस कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। इन्होंने Kache Kat Le सॉन्ग पर भी धमाल डांस किया है।
इस गाने पर Doli Sharma के ठुमकों ने सबका दिल जीत लिया। सपना चौधरी ने पहले ही इस गाने पर हरियाणा में आग लगा रखी थी। लेकिन अब सफेद सूट में डाली शर्मा ने स्टेजतोड़ डांस कर सबको चौंका दिया है। इस गाने को करीब 3 लाख लोगों ने देख लिया है।