स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने आज भारत में अपना नया दांव खेला है। कंपनी ने लोवर मिड रेंज में itel S23+ स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बजट सेग्मेंट में बेहद ही एडवांस फीचर्स प्रदान करता है।
32MP Selfie Camera, 3D curved Screen और In-Display Fingerprint सेंसर जैसी चीजों से लैस इस फोन की कीमत सिर्फ 13,999 रुपये है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
itel S23+ कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए itel S23+ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
itel S23+ स्पेसिफिकेशन्स
6.78″ 3D Curved AMOLED Display
8GB Memory Fusion Technology
Unisoc Tiger T616
5,000mAh Battery
18W Fast Charging
स्क्रीन : आइटेल एस23+ को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
प्रोसेसर : itel S23+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए Unisoc Tiger T616 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
मैमोरी : आइटेल ने अपने नए स्मार्टफोन को मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 8जीबी रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है जो इसे 16जीबी रैम की पावर प्रदान करती है।
बैटरी : आइटेल एस23 प्लस में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।