
Omega Mopido Electric Scooter: देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बाइक्स और स्कूटर के बाद अब मोपेड भी लॉन्च होने लगी हैं। आपको बता दें कि आजकल इलेक्ट्रिक मोपेड का काफी कमर्शियल यूज़ हो रहा है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको Omega Mopido इलेक्ट्रिक मोपेड के बारे में बताएंगे। जिसका बाजार में सीधा मुकाबला टीवीएस एक्सएल100 (TVS XL100) से है।
कंपनी की इलेक्ट्रिक मोपेड Omega Mopido अपने लंबी ड्राइव रेंज और काफी कम कीमत के लिए पसंद की जाती है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक मोपेड खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह रिपोर्ट आपके बरे काम की है। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको Omega Mopido इलेक्ट्रिक मोपेड के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आपको बताएंगे।
Omega Mopido के बैटरी पैक और रेंज की डिटेल्स
कंपनी की इलेक्ट्रिक मोपेड Omega Mopido में 2.15 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। जिसके साथ आपको 250W पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को BLDC तकनीक के आधार पर बनाया गया है। इसके बैटरी पैक को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक मोपेड 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर देती है। वहीं आप अगर चाहें तो इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक मोपेड के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है। वहीं इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉकर कंपनी बेहतर सस्पेंशन के लिए उपलब्ध कराती है।
इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। जिसमें पुश बटन स्टार्ट, 15 लीटर का स्टोरेज, एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट और ई-एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी ने 83,790 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। यह कीमत ऑन रोड 87,615 रुपये पर पहुँच जाती है।