BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL का एक धमाकेदार प्लान है। इस प्लान में 197 रुपये में पूरे 70 दिनों तक बात कर सकते हैं। आपका फोन कभी नहीं कटेगा। बीएसएनल के ग्राहक कम बजट में लंबी वैलिडिटी का ऑप्शन तलाश रहे हैं, ये प्लान उनके काम आएगा।
ऐसे ग्राहक जो अपनी सिम को सस्ते में लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं, ये उनकी जरूरत को पूरा करेगा। बीएसएनएल कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी देता है। इस प्लान की 30 दिन के रिचार्ज के हिसाब से मंथली खर्च देखें तो वह सिर्फ 84 रुपये आता है।
BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसके हर महीने के खर्च 70 दिन के हिसाब से देखें तो 84 रुपये आता है। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो इस प्लान का खर्च 84 रुपये आता है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा।
70 दिन तक जितनी मर्जीं करें बाते
भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक मिलेंगे।