सिर्फ 45 हजार में मिल रही धांसू बाइक, माइलेज 80 Kmpl से भी ज्यादा

सिर्फ 45 हजार में मिल रही धांसू बाइक, माइलेज 80 Kmpl से भी ज्यादा

दिल्ली। बाइक की बात होती है तो ट्रैफिक को चीरते हुए निकलती एक स्लीक गाड़ी की याद आती है जो हमें अपनी मंजिल तक समय पर पहुंचाती है। लेकिन बाइक की बात होते ही भारी भरकम कीमत और कम माइलेज भी सामने आ जाता है।

आम तौर पर एक अच्छी बाइक की कीमत 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा ही होती है। वहीं मोटरसाइकिल का माइलेज भी कुछ बाइक्स को छोड़कर ज्यादा कुछ अच्छा नहीं होता है। हालांकि ये रोजमर्रा की ड्राइव के लिए बेहतरीन सवारी होती हैं और मेट्रो की भीड़ या बस के धक्कों से आपको बचाती है।

लेकिन इनकी कीमत और कम माइलेज के चलते कई बार लोग इनको लेना पसंद नहीं करते हैं। फिर बाइक के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है कि इसमें स्टोरेज की जगह नहीं होती है। इसमें आपको स्टोरेज के लिए या तो बाद में एक बैग या फिर छोटी डिग्गी लगवानी होती है।

अब यदि आपको ये कहा जाए कि इन सभी समस्याओं का तोड़ लिए एक ऐसी कॉम्पैक्ट बाइक भी बाजार में मौजूद है जो बेहद कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के साथ आती है। साथ ही इसमें आप जितना चाहे उतना सामान भी लोड कर ले जा सकते हैं तो कैसा रहेगा।

यहां पर हम बात कर रहे हैं टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) की। दरअसल टीवीएस एक्सएल 100 बाइक कम और एक मोपेड के डिजाइन में ज्‍यादा है लेकिन सिटी राइड के लिए ये एक बेहतरीन और किफायती सवारी है। सा‌थी ही इसमें आप सामान भी लोड कर आसानी से ले जा सकते हैं।

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज

टीवीएस एक्सएल 100 में आपको कंपनी 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है। ये इंजन 4.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क करीब 6.5 एनएम का है। इसके वजन की बात की जाए तो ये काफी हल्की है और कर्ब वेट 89 किलोग्राम है। वहीं इसका माइलेज किसी भी मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा है। ये आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है। बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही ऑप्‍शन मौजूद हैं।टीवीएस एक्सएल 100 में कंपनी 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है।

कीमत में बेहद कम

टीवीएस एक्सएल 100 आपको 6 वेरिएंट में ऑफर की जाती है। वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है। बाइक का टॉप वेरिएंट आपको 59,695 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा। बाजार में मौजूद ये सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है।

टीवीएस एक्सएल 100 में आपको काफी सामान्य फीचर मिलते हैं। बाइक में आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाते हैं। इसका स्पीडोमीटर एनालॉग स्टाइल है। इसमें आपको डीआरएल देखने को मिलेंगे। इसी के साथ इसमें आपको फ्यूल गेज भी मिलता है जो आपको टंकी में कितना पेट्रोल मौजूद है इसकी जानकारी देता है। इसी के साथ आपको फ्रंट में कॅरियर भी मिलता है जिस पर आप लग्गेज को लोड कर सकते हैं।