
उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां PUBG गेम खेलने का आदी एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता पिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं अपने माता पिता की हत्या करने के बाद नहा धोकर आराम से बैठा रहा मानो कुछ हुआ ही नहीं। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ये नजारा देख हैरान रह गई।
इस दौरान आरोपी युवक पलंग पर आराम करता नजर आया। इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि मां और पिता की हत्या के बाद युवक के चेहरे पर न ही परेशानी थी न डर और न ही शिकन….बल्कि मुस्कुरा कर पुलिस से बोला हां… मैने ही इन्हें मारा… है।
पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी युवक अकिंत से पूछताछ कर रही है।