
चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी ने अब अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है।
इस फोन को ब्रैंड की होम-कंट्री में 14 अगस्त को होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा। यह फोन Mix Fold 2 और Mi Mix Fold के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, जिन्हें कंपनी 2020 और 2021 में लेकर आई थी। फोन में Leica ब्रैंडेड क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही इसका डिजाइन बेहद पतला दिख रहा है।
ऐसा है फोल्डेबल फोन का फर्स्ट लुक

लॉन्च इवेंट 14 अगस्त को शाम 7 बजे (भारत में शाम 4:30 बजे) आयोजित होगा, जिसमें लेई जुन कंपनी बिजनेस से जुड़ा अपना एनुअल स्पीच भी देंगे। शाओमी के पोस्टर में फर्स्ट-लुक रेंडर्स भी शेयर किए गए हैं और इनमें डिवाइस ब्लैक के अलावा क्रीम कलर में दिखा है। इस फोन के किनारे कर्व्ड हैं और अन्य फोल्डेबल मॉडल्स के मुकाबले इसका डिजाइन पतला हो सकता है। फोन में बड़ा क्वॉड कैमरा सेटअप भी देखने को मिला है।
ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो Xiaomi Mix Fold 3 में 8.02 इंच का फुल HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले अंदर मिल सकता है और 6.5 इंच का कवर पैनल दिया जाएगा। इन दोनों ही स्क्रीन्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस डिवाइस की 4800mAh बैटरी को 50W या 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।