
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में बताए नियमों के अनुसार घर के रख-रखाव और कामकाज करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है और व्यक्ति खुशहाल जीवन व्यतीत करता है। बात करें पोछा लगाने की तो, वास्तु में पोछा लगाने से जुड़े भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है, जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।
वहीं सप्ताह के गुरुवार के दिन पोछा नहीं लगाना चाहिए। इस दिन पोछा लगाने से बृहस्पति ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ता है और घर पर दरिद्रता छा जाती है। घर पर पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा समुद्री नमक जरूर मिला लें, नमक मिले हुए पानी से घर पर पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और साथ ही फर्श भी चमचमाता हुआ दिखता है।
लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गुरुवार, मंगलवार और रविवार के दिन पानी में नमक डालकर पोछा न लगाएं, वरना इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
पोछा लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी है। पोछा लगाने की शुरुआत उत्तर दिशा से करें और इसके बाद पूरे घर में पोछा लगाएं। पोछा लगाने के लिए पुराने कपड़े और टूटी-फूटी बाल्टी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। यह वास्तु दोष का कारण बन सकता है।