
उर्फी जावेद (Urfi Javed) आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटौर रही है। कई लोगों को वह बड़ी यूनीक लगती है तो कई लोग उनको पागल तक कहते है क्योंकि उर्फी कपड़ों के साथ कब क्या कर जाएं किसी को पता ही नहीं होता। फैशन की दुनिया में खुद को अलग दिखाने के चक्कर में वो कांच से लेकर सेफ्टी पिन और ब्लेड तक से बनी ड्रेस पहन चुकी हैं, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा।
आंखों पर पट्टी बांध कर निकलीं उर्फी जावेद बिग बॉस हाउस के लिए पहुंचीं तो देखकर लोग बोले- अबे ओमनी में उठाकर ले जाओ और खत्म करो। ये कमेंट वाकई फनी है लेकिन उर्फी की इस स्क्रू वाली ड्रेस ने लोगों का मत्था खराब कर दिया है।