
Tata मोटर्स अपने मौजूदा हर मॉडल का नया ट्वीन सिलेंडर सीएनजी मॉडल लॉन्च कर रही है। सबसे पहले कंपनी ने Altroz CNG को उतारा और फिर अब Punch CNG के अलावा Tiago CNG और Tigor CNG मॉडल्स को लॉन्च कर दिया गया है। आइए आपको वेरिएंट वाइज टियागो और टिगोर के नए मॉडल्स की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।
क्या है टियागो और टिगोर के नए मॉडल्स में खास, आप भी अगर यही सोच रहे हैं तो बता दें कि 70 लीटर की कुल क्षमता वाले सीएनजी के लिए दो सिलेंडर दिए गए हैं। यही नहीं, दो सिलेंडर होने के बावजूद भी आपको इन मॉडल्स में फुल बूट स्पेस देखने को मिलेगा।
2023 टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल की कीमत 6 लाख 54 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, ये दाम कार के बेस वेरिएंट का है। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट के लिए 8 लाख 09 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे।
टाटा मोटर्स के इस लेटेस्ट मॉडल की कीमत 7 लाख 79 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 8 लाख 94 हजार 900 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि टाटा टियागो हो या फिर टाटा टिगोर दोनों ही ऐसी गाड़ियां हैं जो आप लोगों को पेट्रोल, पेट्रोल-सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों ही ऑप्शन्स में आसानी से मिल जाएंगी।