
Shanivar Totke: शनिवार का दिन है और शनिदेव भगवान थोड़ी सी पूजा पाठ से खुश, हो जाते हैं। देखने में शनिदेव बाहर से बहुत कठोर हैं, लेकिन अंदर से वे बहुत ही कोमल हैं। शनिदेव सौर मण्डल के निर्णायक ग्रह कहे जाते हैं। कहीं भी किसी के साथ ये बुरा नहीं होने देते हैं। शनिदेव हमें हमारे कर्मों का फल कर्मों के अनुसार ही देते हैं। वहीं अगर शनिदेव को खुश कर लिया जाए तो जिंदगी में कभी भी किसी भी चीज का अभाव शनिदेव नहीं होने देंगे। इनकी कृपा से धन-दौलत, रुपया-पैसा स्वत: ही प्राप्त होने लगते हैं। तो आइए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय जिससे आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं और मुंहमांगी इच्छा पूर कर सकते हैं।
शनिदेव के उपाय
अगर कोई भी व्यक्ति शनिदेव को नीले फूल अर्पण करता है तो उसके जीवन में शनि की साढ़े साती अथवा ढैय्या आदि जो भी चल रही है या उनके जीवन में जो भी तकलीफ हो रही है, उनकी तकलीफ दूर हो जाती है। इससे शनिदोष दूर होते हैं और शनि शांत होते हैं।
छाया का दान करें। छाया का दान करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं। वहीं सरसों के तेल का दान करने से शनि अति प्रसन्न होते हैं। वहीं अगर आज के दिन कोई भी व्यक्ति कौआ को रोटी खिला दे तो उसकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।
शनिवार के दिन लोहे की अंगुठी पहनने से साढ़ साती से शनि महाराज बचाते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति शनिवार के दिन एक मुट्ठी काले उड़द कपड़े में लपेटकर पीपल पेड़ के नीचे चढ़ाकर आ जाता है तो इससे अपार धन की प्राप्ति होती है।
वहीं छोटे बच्चों को काजल बांटने से भी अपार धन की प्राप्ति होती है। शनिवार के दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक और लोहा खरीदकर अपने घर नहीं लाना है। ऐसा करने से हमारे घर को शनि की कुदृष्टि लगती है।