
Sahara India Refund: सरकार ने सहारा की स्कीमों में पैसा लगाने वाले निवेशका का पैसा लौटाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सीआरसीएस सहारा पोर्टल (CRCS Sahara Portal) को लॉन्च किया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6 अगस्त को पहली किश्त जारी कर दी थी। अभी तक इस पोर्टल के तहत 20 लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। जिन लोगों को पैसा सहारा की स्कीमों में पैसा लगा है, वह इसमें पैसा वापिस पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही सरकार दूसरी किश्त सितंबर तक जारी कर सकती है।
जल्द सरकार जारी करेगी दूसरी किश्त
चार सहकारी समितियों – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Sahara Credit Cooperative Society Ltd), सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी (Sahara Credit Cooperative Society Ltd), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Humara India Credit Cooperative Society Ltd) और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी (Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd) में पैसा लगाने वाले जमाकर्ताओं को ही पैसा मिलेगा। यह पोर्टल सहारा समूह की इन चार सहकारी समितियों में निवेशकों के लगाए पैसे को तेजी से लौटाने के लिए बनाया गया है।
अब तक 20 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन
केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को सीआरसीएस सहारा पोर्टल (CRCS Sahara Portal) लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिये पहले चरण में 1.7 करोड़ निवेशकों को 10,000 रुपये तक रिफंड मिलेगा। इसके लिए 5000 करोड़ का फंड मिल चुका है। सरकार ने जमाकर्ताओं को पहली किश्त के तौर पर 4 अगस्त को 112 निवेशकों को रिफंड किया है। इन जमाकर्ताओं को उनके बैंक खातों में 10,000 रुपये मिले हैं। पहले चरण में निवेशकों में 11,20,000 रुपये मिले हैं। सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 10,000 रुपये दिये है। अब जल्द ही दूसरी किश्त जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी किश्त सितंबर तक दी जा सकती है।
आप कैसे ट्रैक कर सकते हैं अपना रिफंड
जमाकर्ता के खाते में रिफंड सफलतापूर्वक जमा हो जाने पर जमाकर्ता को SMS या ईमेल के माध्यम से उनके स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, जमाकर्ता सीआरसीएस सहारा पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/) पर जाकर भी इसको चेक कर सकते हैं। एक बार क्लेम सही तरीके से सबमिट होने के बाद पोर्टल एक Acknowledgment नंबर डिपॉजिटर के लिए जारी करता है। एक कंफर्मेसन का मैसेज सिस्टम आपको मोबाइल नंबर पर भी भेजता है।