
मध्य प्रदेश के सागर जिले के प्रसिद्द गढ़पहरा हनुमान मंदिर परिसर में एडल्ट एक्ट्रेस रेशमी नायर (Adult model Reshmi Nair) ने अश्लील फोटो शूट कराया है। हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए रेशमी नायर और उसके साथियों पर केस दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण भारत की मॉडल रेशमी नायर जुलाई महीने में सागर के गढ़पहरा पहुंची थी। रेशमी ने यहां रंगमहल में अर्धनग्न फोटो भी खिंचवाई थी। रेशमी ने फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। जिसमें वो रंगमहल में खड़ी हुई नजर आ रही हैं। वहीं फोटोज सामने आने के बाद अब मामला गर्माने लगा है।

इस पर हिंदू संगठनों पर आपत्ति जताई है। शिवसेना के प्रदेश उपप्रमुख पप्पू तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने रेशमी नायर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।