
Noise ColorFit Thrive स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Noise की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसे डीप वाइनस काम ब्लू, कोरल पिंक, जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Noise ColorFit Thrive के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 550 nits ब्राइटनेस के साथ 1.85-इंच स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
ये नई वॉच गूगल और सीरी AI वॉयस असिस्टेंट के साथ भी कंपैटिबल है. इस वॉच के जरिए रिसेंट कॉल हिस्ट्री को देखा जा सकता है. साथ ही डिवाइस में 8 तक कॉन्टैक्ट सेव भी किए जा सकते हैं।
Noise ColorFit Thrive में हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक Noise ColorFit Thrive को सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है।
ये वॉच वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. इस वॉच में इन-बिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं।