
जम्मू/कटरा : माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को जाने का प्लान बना रहे है, तो श्रद्धालुओं के लिए यह एक जरूरी अपडेट है। खासतौर पर उनके लिए जो हेलिकॉप्टर (Mata Vaishno Devi Helicopter Service) के जरिये माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले हैं।
अभी त्रिकुटा पर्वत पर पिछले कई दिन से कोहरा चल रहा है, जिसके चलते वहां कटरा हेलीपैड से सांझी छत (Katra Helipad to Sanjhi Chhat) तक हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित चल रही है। फिलहाल अभी माता के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, त्रिकुटा पर्वत पर कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते वहां हेलिकॉप्टर सेवा प्रभावित चल रही है।

उधर, कटरा से भवन तक माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की बात यह रही कि अर्धकुंवारी से भवन तक चलने वाली बैटरी कार सेवा और भवन से भैरों घाटी तक चलने वाली रोप वे सेवा भी जारी है। वैसे अभी कम ही लोग माता के दर्शन को यहां पहुंच रहे हैं, यानि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है।