
अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां पर एक पिता ने पहले अपनी जवान बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर उसी से शादी कर ली। हालांकि इस करतूत के लिए उसे जेल में डाल दिया गया।
बेटी को जन्म के बाद छोड़ा – डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नेब्रास्का के ट्रैविस फील्डग्रोव की पत्नी ने साल 2000 में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम सामंथा था, लेकिन जन्म के कुछ दिन बाद ही वो किसी और के साथ नई जिंदगी गुजारने चले गए। जब बेटी बड़ी हुई तो ट्रैविस की उससे मुलाकात हुई। इसके तीन साल बाद दोनों में यौन संबंध भी बन गए। तब सामंथा की उम्र भी 20 साल के आसपास थी।

बहन से लगाई थी शर्त – वैसे तो दोनों के सरनेम अलग-अलग हैं, लेकिन वो ब्लॉजिकल डॉटर (जैविक बेटी) है। वहीं जब ये मामला लोगों को पता चला, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन डीएनए टेस्ट ने उनकी सारी पोल खोल दी। खास बात ये रही कि सामंथा बालिग होने के बाद भी पिता से संबंध बनाने को उत्सुक थी। उसने अपनी सौतेली बहन से शर्त लगाई थी कि वो ट्रैविस के साथ संबंध बनाकर दिखाएगी।